गालीबाज बैंककर्मी का वीडियो वायरल, किसानों के साथ दुर्व्यवहार पर मचा हड़कंप, शाखा प्रबंधन की कर्मचारियों की अमानवीय हरकतें उजागर, निलंबन की उठी मांग.. देखें वीडियो


गालीबाज बैंककर्मी का वीडियो वायरल, किसानों के साथ दुर्व्यवहार पर मचा हड़कंप, शाखा प्रबंधन की कर्मचारियों की अमानवीय हरकतें उजागर, निलंबन की उठी मांग.. देखें वीडियो

0

ब्यूरो रिपोर्ट 

सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। जिला सहकारी बैंक मर्यादित शाखा प्रतापपुर में किसानों के साथ अपमानजनक व्यवहार और गाली-गलौज करने वाले बैंककर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। किसानों को अपनी मेहनत की कमाई निकालने के लिए घंटों धूप में खड़े रहना पड़ता है, बार-बार बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं, और ऊपर से उन्हें बैंककर्मियों की गालियां और दुत्कार भी झेलनी पड़ रही है।

लोकतंत्र में राजतंत्र की झलक – किसानों पर हो रहा अत्याचार

किसानों का आरोप है कि शाखा प्रबंधक की सह से बैंक स्टाफ मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। खाता धारकों को चेकबुक और एटीएम से जुड़े कामों के लिए बार-बार बुलाया जाता है, लेकिन समय पर कोई काम नहीं किया जाता। बैंक के भीतर भ्रष्टाचार का बोलबाला है, और शाखा प्रबंधक का रवैया बेहद अमानवीय हो चुका है।

किसानों का कहना है कि बैंककर्मी उन्हें अपमानजनक शब्दों से नवाजते हैं, गालियां देते हैं और बार-बार टालमटोल करते हैं। इस दुर्व्यवहार से किसान मानसिक प्रताड़ना झेलने को मजबूर हैं।

शिकायतों के बावजूद शासन-प्रशासन मौन

किसानों का कहना है कि इस तरह की शिकायतें पहले भी कई बार की जा चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने हमेशा इस मामले को नजरअंदाज किया है। अब जब गालीबाज बैंककर्मियों का वीडियो वायरल हो गया है, तब भी प्रशासन कोई ठोस कदम उठाने में विफल नजर आ रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, 40-40 किलोमीटर दूर से किसान अपने कार्य छोड़कर बैंक पहुंचते हैं, लेकिन दिनभर इंतजार करने के बावजूद भी उनका काम नहीं होता। भ्रष्टाचार इतना चरम पर है कि किसानों से पैसे निकालने के नाम पर रिश्वत तक ली जा रही है।

विधायक को सौंपी शिकायत, निलंबन की मांग

किसानों की शिकायत पर आशुतोष पांडे, तुषार पांडे, सुशील सहित दर्जनों किसानों ने विधायक को लिखित शिकायत सौंपी है और शाखा प्रबंधक को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।

प्रतापपुर में भ्रष्टाचार का अड्डा बनता बैंक, किसान हो रहे शोषण का शिकार

ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो माहौल कभी भी उग्र हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। किसानों के सब्र का बांध अब टूट रहा है, और वे चुप बैठने वाले नहीं हैं।

बैंककर्मियों के इस अमानवीय रवैये ने सरकार की किसान हितैषी नीतियों पर सवाल खड़ा कर दिया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ अब किसानों और ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है, और वे न्याय की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

अब देखना होगा कि प्रशासन जागता है या फिर किसानों के धैर्य का इम्तिहान जारी रहेगा।

देखें वायरल वीडियो..


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)